• 2025-04-24

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद घाटी में सर्च ऑपरेशन तेज़, 1500 से ज्यादा हिरासत में, दो OGW गिरफ्तार

Meta Description

Pahalgam: पहलगाम आतंकी हमले में शामिल आतंकियों की धरपकड़ के लिए सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है। इसी बीच बांदीपुरा के हाजन इलाके से पहलगाम हमले में शामिल आतंकियों के दो मददगारों (OGW) को पकड़ा गया है। साथ ही घाटी के अलग-अलग इलाकों से सुरक्षाबलों ने 1500 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया है। इन लोगों में ओवर ग्राउंड वर्कर (OGW) और आतंकी गतिविधियों में शामिल रहे लोग हैं। दक्षिण कश्मीर में 250 से अधिक OGW को हिरासत में लिया है। इन लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। सुरक्षा सूत्रों के अनुसार, इस बड़े पैमाने पर की गई कार्रवाई का उद्देश्य आतंकियों के नेटवर्क को ध्वस्त करना और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकना है।

 
 
बता दें कि पहलगाम हमले में 26 लोगों की मौत हुई है। इनमें एक नेपाली नागरिक है। 20 से ज्यादा लोग घायल हैं। हमला 22 अप्रैल को उस वक्त किया गया, जब बैसरन घाटी में बड़ी तादाद में पर्यटक मौजूद थे। मृतकों में UP, गुजरात, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और ओडिशा के पर्यटक हैं। नेपाल और UAE के एक-एक टूरिस्ट और 2 स्थानीय भी मारे गए। इधर, सुरक्षा और इंटेलिजेंस एजेंसियों ने पहलगाम अटैक के संदिग्ध आतंकियों के स्केच जारी किए हैं। इनके नाम आसिफ फौजी, सुलेमान शाह और अबु तल्हा बताए गए हैं। इंटेलिजेंस सूत्रों ने बताया कि हमले का मास्टर माइंड लश्कर-ए तैयबा का डिप्टी चीफ सैफुल्लाह खालिद है, जो पाकिस्तान में मौजूद है। शुरुआती जांच में पता चला है कि हमले में 5 आतंकी शामिल थे। इनमें से दो लोकल और 3 पाकिस्तानी आतंकी थे।