• 2025-04-24

Adityapur-Water Crisis: पीने के पानी को तरस रहें सालबगान के लोग, सूख चुके हैं डीप बोरिंग

Meta Description

Saraikela: आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 18 खरकई नदी किनारे साल बागान बस्ती के लोग भीषण गर्मी में पीने के पानी के लिए तरस रहे हैं.

दरअसल आदित्यपुर नगर निगम वार्ड संख्या 18 में साल बागान बस्ती से सटे डीप बोरिंग भीषण गर्मी के चलते सूख गए हैं. नतीजतन यहां सैकड़ो परिवार पीने के पानी के बिना तरस रहे हैं. आलम यह है कि खरकई नदी तट पर जाकर बालू में गड्ढा खोदकर लोग पानी इकट्ठा कर रहे हैं. स्थानीय लोगों ने बताया है कि डीप बोरिंग खराब होने की शिकायत नगर निगम में की गई है. लेकिन इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया है, जिसके चलते ये लोग परेशान हैं. वहीं स्थानीय लोग नगर निगम घेराव का मन बना रहे हैं.