Meta Description
जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले के टाउन हॉल, सिदगोड़ा में सोमवार को एक भव्य जिला स्तरीय समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के अंतर्गत संविदा पर चयनित 187 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे।
इस अवसर पर शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन, बहरागोड़ा विधायक समीर मोहंती, जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी, जिला परिषद अध्यक्ष बारी मुर्मू, उपाध्यक्ष पंकज कुमार, उपायुक्त अनन्य मित्तल, उप विकास आयुक्त अनिकेत सचान, एसडीएम धालभूम शताब्दी मजूमदार, सिविल सर्जन डॉ. साहिर पाल सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में 130 ANM-RCH, 37 स्टाफ नर्स-RCH, 3 GNM-CHC NCD क्लिनिक, 12 फार्मासिस्ट-RBSK, 1 सोशल वर्कर, 1 नेत्र सहायक एवं 3 न्यूट्रीशनल काउंसलर-MTC को नियुक्ति पत्र दिए गए।
इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्री ने लावजोड़ा पीएचसी (पटमदा), घोड़ाबांधा पीएचसी और पोटका के आसनबनी पीएचसी में लेबर रूम एवं कोल्ड चेन सुविधाओं का उद्घाटन किया। उन्होंने राज्य में हाट-बाजार स्वास्थ्य शिविर अभियान का भी शुभारंभ किया।
“स्वास्थ्य और शिक्षा, सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता”
डॉ. अंसारी ने कहा कि राज्य सरकार सभी स्वास्थ्य संस्थानों में चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ की नियुक्ति सुनिश्चित कर रही है। “हमारा लक्ष्य है कि झारखंड की स्वास्थ्य सेवाएं देश में सर्वोत्तम हों,” उन्होंने कहा।
नवनियुक्त कर्मियों को शुभकामनाएं देते हुए मंत्री ने ईमानदारी और सेवा भावना से काम करने का आह्वान किया और कहा कि राज्य सरकार स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी।
शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने भी नियुक्तियों पर सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई और बताया कि स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। उन्होंने जनजातीय, क्षेत्रीय भाषा और सामान्य शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया का भी ज़िक्र किया।
विधायकों की मांगें और सुझाव
बहरागोड़ा विधायक समीर मोहंती ने घाटशिला अनुमंडल में डायलिसिस सेंटर और गुड़ांबांदा में नए स्वास्थ्य केंद्र की मांग रखी, वहीं जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी ने ग्रामीण महिलाओं के लिए अल्ट्रासाउंड की सुविधा उपलब्ध कराने की बात कही।
दोनों विधायकों ने नवनियुक्त स्वास्थ्य कर्मियों को बधाई दी और उनसे ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने की अपील की।