Jamshedpur: इंजीनियर बनने का सपना लाखों छात्रों का होता है, लेकिन इसे हकीकत में बदलना हर किसी के बस की बात नहीं होती. लेकिन, जमशेदपुर के आर्यन मिश्रा ने यह कर दिखाया है. जेईई मेन 2025 में उन्होंने झारखंड टॉप किया है. टॉपर बनकर न केवल परिवार, बल्कि पूरे राज्य का नाम रोशन कर दिया है.
आर्यन ने पेपर-1 में 300 में से 275 और पेपर-2 में 300 में से 286 अंक हासिल कर ऑल इंडिया रैंक 40 और 99.999 परसेंटाइल प्राप्त किए हैं. आर्यन डीएवी बिष्टुपुर के छात्र हैं और उन्होंने जेईई की तैयारी के लिए कोचिंग की थी मैट्रिक में उन्होंने 98.6% अंक प्राप्त किए थे. आर्यन ने बताया कि वह रोजाना 10 से 12 घंटे पढ़ाई करते थे. साथ ही 8 घंटे की नींद लेना नहीं भूलते थे. इससे अगले दिन पढ़ाई के लिए ऊर्जा बनी रहती थी.
गणित पसंदीदा विषय
आर्यन का सपना है कि वह IIT Bombay से कंप्यूटर साइंस कर भविष्य में गणित के क्षेत्र में रिसर्च करें. गणित उनका सबसे पसंदीदा विषय है. गणित में उन्होंने जेईई में 96 अंक प्राप्त किए, जबकि फिजिक्स और केमिस्ट्री में उन्हें 95-95 अंक मिले.
वहीं आर्यन के माता पिता बेटे की सफलता पर खुश है उनका कहना है कि गर्व महसूस होता जब बच्चों के सफलता से माता पिता को पहचान मिलती है। उन्होंने बताया की आर्यन बचपन मे नटखट था उसे क्रिकेट फुटबाल खेलना पसंद था लेकिन 10 वीँ क्लास मे आने के बाद उसका ध्यान सिर्फ पढ़ाई पर रहा है।
वही आर्यन के स्टेट टॉपर बनने पर DAV स्कुल के शिक्षकों मे ख़ुशी की लहर है उन्हें अपने स्कुल के छात्र आर्यन पर गर्व है। आर्यन बचपन से ही DAV स्कूल मे पढ़ाई की है उसे पढ़ाने वाले शिक्षक अमित आचार्य कहते है की आर्यन क्लास मे सबसे ज़्यादा अनुशासन मे रहता था। पढ़ाई मे उसका विशेष ध्यान था कभी उसने शिकायत का मौका नहीं दिया।