• 2025-07-16

Saraikela DC Meeting: उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला स्तरीय आधार निगरानी समिति की बैठक सम्पन्न, आधार पंजीकरण, अद्यतन, सीडिंग तथा योजनाओं से आधार लिंकिंग पर विशेष बल

Saraikela: सरायकेला समाहरणालय स्थित सभागार में जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय आधार निगरानी समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले में आधार से संबंधित कार्यों की वर्तमान स्थिति, नामांकन, आधार संख्या की विभिन्न जनहितकारी योजनाओं से लिंकिंग एवं बायोमेट्रिक हाजिरी प्रणाली की स्थिति की समीक्षा की गई। बैठक में उपायुक्त ने जिले के सभी विभागों में आधार आधारित बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रणाली की अद्यतन स्थिति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि सभी कार्यालयों में नवीनतम एल 1 डिवाइस का पंजीकरण सुनिश्चित करते हुए बायोमेट्रिक हाजिरी अनिवार्य रूप से लागू की जाए। साथ ही, उन्होंने सभी विद्यालयों, आंगनवाड़ी केंद्रों में बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र एवं आधार पंजीकरण करने के निर्देश दिए।


बैठक में बीएसएनएल कार्यालय सहित सभी बैंक शाखाओं में आधार इनेबल्ड सेवाओं की सुविधा शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए। जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिकों को उनके निकट ही नामांकन एवं अद्यतन की सुविधा उपलब्ध हो सके। बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, एलआईसी एजेंसियों के प्रतिनिधि, यूआईडीएआई से अधिकृत सेवा प्रदाता संस्थाओं के प्रतिनिधि सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित हुए।