• 2025-07-16

Jamshedpur Mango Firing: जवाहरनगर में हवाई फायरिंग मामले में 24 घंटे के अंदर 3 युवकों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा, तीन देसी पिस्टल एवं 13 जिंदा कारतूस बरामद

Jamshedpur: मानगो थाना क्षेत्र के जवाहरनगर रोड नंबर-9 स्थित लतीफ बाबा के घर के पास हुए गोलीकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। घटना में शामिल तीन आरोपियों को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों में शाहीद अली उर्फ काला बाबु, मो. महबुब उर्फ टीकू और फैसल अख्तर उर्फ अल्फी शामिल हैं। इनके पास से तीन देशी पिस्टल, 13 जिंदा कारतूस और एक खोखा बरामद किया गया है।


यह मामला 15 जुलाई मंगलवार की रात का है जब मानगो के जवाहर नगर रोड नंबर 8 के रहने वाले मो. अली पर अज्ञात अपराधियों ने जान से मारने की नीयत से फायरिंग की थी। हालांकि उस समय गोली चलने की पुष्टि नहीं हो सकी थी, लेकिन सूचना को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम के नेतृत्व में पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय, पश्चिम) द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई में तीनों आरोपियों को धर दबोचा गया। पुलिस जांच में सामने आया है कि यह हमला आपसी विवाद का नतीजा था।