• 2025-07-17

Jamshedpur News: जर्जर सड़क को लेकर अब जनप्रतिनिधि और प्रशासन दोनों ही गंभीर,कमेटी की बैठक मुद्दे को जोरशोर से उठाया

Jamshedpur news: जमशेदपुर में शीतला चौक से लेकर करनडीह फाटक तक की जर्जर सड़क को लेकर अब जनप्रतिनिधि और प्रशासन दोनों ही गंभीर नजर आ रहे हैं। बुधवार को दिशा कमेटी की बैठक में इस मुद्दे को जोरशोर से उठाया गया, जिसके बाद गुरुवार को इंजीनियरों की टीम ने मौके पर जाकर जांच की। 
जमशेदपुर के शीतला चौक से लेकर करनडीह फाटक तक की ये सड़क, हजारों लोगों की रोज़मर्रा की ज़िंदगी से जुड़ी हुई है, लेकिन इसकी हालत इतनी खराब हो चुकी है कि लोगों का चलना भी मुश्किल हो गया है। कहीं बड़े-बड़े गड्ढे हैं, तो कहीं सड़क पूरी तरह से उखड़ चुकी है।
 बैठक के अगले ही दिन यानी गुरुवार को जिला प्रशासन ने इंजीनियरों की टीम को भेजकर पूरे सड़क मार्ग की जांच करवाई। इस दौरान जमशेदपुर प्रखंड के पदाधिकारी, झामुमो नेता जगत मार्डी, देवजीत मुखर्जी, मनोज नहा, पप्पू उपाध्याय समेत कई कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
दोनों विधायकों के प्रयास से जिला प्रशासन ने सड़क की जांच करवाई है। ये सड़क काफी जर्जर हो गई है, जिससे लोगों को भारी दिक्कत हो रही है। हमारी मांग है कि इसे जल्द से जल्द दुरुस्त किया जाए।

ये सड़क मजदूर वर्ग से लेकर स्कूली बच्चों तक सबके लिए अहम है। गड्ढों में चलना भी मुश्किल हो गया है। हम उपायुक्त से अपील करते हैं कि त्योहारों से पहले इस सड़क का मरम्मत कार्य पूरा कराया जाए।

सड़क की जांच रिपोर्ट अब उपायुक्त को सौंपी जाएगी, जिसके बाद निर्माण को लेकर विभागीय कार्रवाई शुरू होगी। स्थानीय लोग अब उम्मीद लगाए बैठे हैं कि त्योहार से पहले उन्हें एक बेहतर सड़क मिल सके।