• 2025-07-16

Jamshedpur Bistupur Fight Case: बिष्टुपुर में हमले में घायल सोनारी के युवक की इलाज के दौरान मौत

Jamshedpur: जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित पटियाला बार के पास 8 जुलाई की रात अपराधियों के हमले में घायल सोनारी के संगम बिहार निवासी व लॉजिस्टिक संचालक रीतेश कुमार सिंह की इलाज के दौरान मौत हो गयी. रीतेश कुमार सिंह का इलाज टीएमएच में चल रहा था, जहां उसकी हालत पहले ही दिन से गंभीर थी. करीब एक सप्ताह तक जिंदगी और मौत की जंग लड़ने के बाद उसने दम तोड़ दिया. यह घटना 8 जुलाई की रात को हुई थी. रीतेश कुमार सिंह और उसके साथी आदित्यपुर निवासी अमित शर्मा की कुछ युवकों ने लाठी डंडा और हॉकी स्टिक से मारकर घायल कर दिया था. उसके सिर पर हॉकी स्टीक से हमला किया गया था, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया था. इस घटना में शामिल तीन आरोपी आदित्यपुर कल्पनापुरी निवासी सूरज राय, आदित्यपुर मांझीटोला निवासी धरणी दास उर्फ प्रशांतो दास और समीर गोराई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. इस मामले में और भी लोगों के शामिल होने की उम्मीद है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस मामले में पुलिस ने आरोपियों को रिमांड पर लेने की अर्जी दाखिल की है क्योंकि इन लड़कों ने मिलकर जिस हथियार से मारा है, उसकी जब्ती नहीं हुई है. पुलिस पर एविडेंस को इकट्ठा नहीं करने का आरोप है.