सरायकेला थाना क्षेत्र के बड़बिल चौक के पास स्थित रंगपुर गांव में आपसी विवाद के चलते छोटे भाई ने अपने ही बड़े भाई की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान लक्ष्मण हेंब्रम के रूप में की गई है।
घटना की जानकारी मिलते ही सरायकेला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार, दोनों भाइयों के बीच भूमि विवाद को लेकर कई दिनों से तनाव चल रहा था। बुधवार को विवाद ने उग्र रूप ले लिया, जिसके बाद छोटे भाई ने अचानक बड़े भाई पर पत्थर से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल लक्ष्मण वहीं घटनास्थल पर गिर पड़े।
परिजनों ने घायल को आनन-फानन में सरायकेला सदर अस्पताल ले जाने की कोशिश की, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया।
घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी छोटा भाई मौके से फरार हो गया। पुलिस फिलहाल सभी बिंदुओं पर मामले की जांच कर रही है और फरार आरोपी की तलाश में जुट गई है।