• 2025-07-16

Patratu Ambitious Plan: विस्थापित नेता जेडीयू के युवा जिला अध्यक्ष भूषण उरांव के नेतृत्व में ग्रामीण विकास कार्य का किया समर्थन

Patratu Ambitious Plan: पतरातू में महत्वाकांक्षी योजना की शुरुआत हो चुकी हैं, और लगातार विभिन्न राजनीतिक दल और विस्थापित नेता एनटीपीएस के द्वारा छाई डैम निर्माण का विरोध किया जा रहा है।
 वही विस्थापित नेता सह जेडीयू के युवा जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में ग्रामीण विकास योजनाओं का लगातार समर्थन दे रहे हैं, कुछ लोगों के द्वारा एनटीपीसी पावर प्लांट का छाई डैम निर्माण कार्य का बाधक बन रहे हैं, तो वही भूषण उरांव के नेतृत्व में लोग इसका भरपूर समर्थन दे रहे हैं, ग्रामीणों का साफ तौर से कहना है कि प्लांट बैठेगा तो हम लोगों को यहां रोजगार मिलेगा, कुछ लोग निजी स्वार्थ साधने में लगे हुए हैं।

एनटीपीसी पावर प्लांट की शुरुआत होने से हम ग्रामीणों को रोजगार मिलेगा, पलायन की स्थिति खत्म होगी, ग्रामीणों ने झारखंड सरकार और केंद्र सरकार को धन्यवाद दिया है, आज गेगदा मोड़ के समीप ग्रामीणों ने इसका समर्थन दिया है, दर्जनों गांव के ग्रामीण का साफ कहना है, कि प्लांट स्थापित होने से हम लोग की पलायन बंद हो जाएगी, रोजगार की संभावन बढ़ेगी।