• 2025-07-15

Ranchi rural crime control meeting: अपराध नियंत्रण को लेकर रांची ग्रामीण में पुलिस अधिकारियों की बैठक, दिए गए सख्त निर्देश

आज दिनांक 15.07.2025 को प्रवीण पुष्कर, भा0पु0से0, पुलिस अधीक्षयक ग्रामीण, रांची के द्वारा वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय स्थित सभा कक्ष में अपराध गोष्ठी सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। उक्त अपराध गोष्टी में ग्रामीण क्षेत्र के सभी पुलिस उपाधीक्षक /पु0नि0 एवं थाना/ओपी प्रभारी उपस्थित  हुए । 
 गोष्ठी के प्रारंभ मे विगत माह में दिए गए निर्देशों की समीक्षा बारी- बारी सभी थाना प्रभारी से की गई।  आगामी माह के लिए अनुपालन हेतु निम्न निर्देश दिए गए:- 
अपराध नियंत्रण
 अजमानतीय वारंट का स-समय निष्पादन करते हुए न्यायालय को सूचित करना, छिनतई, रेप, पोक्सो, हत्या, चोरी, लुट, संपत्तिमूलक कांडों के उद्भेदन, जुआ/ शराब के अड्डेबाजी पर छापामारी करने का निर्देश दिया गया।  

अनुसंधान नियंत्रण
संपतिमूलक अपराधिक कांडों की समीक्षा करते हुए उसके निष्पादन की दिशा में आवश्यक कार्रवाई करने हेतु दिशा निर्देश दिए गए।
संपतिमूलक आपराधिक घटना का उद्भेदन करने हेतु क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे से सत्यापन करना।

 CPMS के माध्यम से प्राप्त वारंट एवं कुर्की का स-समय निष्पादन करना। सभी थाना प्रभारी  गश्ती के दौरान QR Code का स्कैन करना सुनिश्चित करेंगे।भूमाफियाओं के विरुद्ध दर्ज कांडों का गुणवत्तापूर्ण अनुसंधान करना।          
      अंत में विगत माह में बेहतर कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारियो एवं कर्मियों को सम्मानित किया गया।