• 2025-07-15

Surya Mandir Sidhgora: सूर्य मंदिर समिति सिदगोड़ा में भव्य जलाभिषेक यात्रा 28 जुलाई को, तीसरी सोमवारी पर बारीडीह से सिदगोड़ा सूर्यधाम शिवालय तक निकलेगी जलाभिषेक यात्रा

Jamshedpur: पवित्र श्रावण माह की तीसरी सोमवारी यानि कि 28 जुलाई को सूर्य मंदिर समिति सिदगोड़ा के तत्वावधान में निकाले जाने वाली सामूहिक जलाभिषेक यात्रा की तैयारियां शुरू हो गयी है। आयोजन को सफल बनाने हेतु समिति की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में सूर्य मंदिर समिति के पदाधिकारी एवं वरिष्ठ सदस्य लगातार क्षेत्र के प्रमुख लोगों व श्रद्धालुओं के साथ बैठकें कर रहे हैं एवं यात्रा की भव्यता एवं सफलता को लेकर विस्तृत रूपरेखा तय की जा रही है। इन बैठकों में श्रद्धालुओं के बहुमूल्य सुझाव प्राप्त किये जा रहे हैं, जो योजना और रूपरेखा को बेहतर बना रहे हैं। इस क्रम में, सूर्य मंदिर समिति के वरीय सदस्य पवन अग्रवाल ने बिरसानगर शकुंतला उद्यान में, दिनेश कुमार ने साकची नेहरू कॉलोनी दुर्गा मंदिर, गुंजन यादव ने बर्मामाइंस देवस्थान शिव मंदिर, राकेश सिंह ने टेल्को सरगम काली पूजा मैदान, भूपेंद्र सिंह ने बारीडीह, अमरजीत सिंह राजा ने भालूबासा आशीष किशोर संघ सीतारामडेरा, कमलेश सिंह ने गणिनाथ भवन गोलमुरी क्षेत्र में बैठक की। समिति के पदाधिकारियों ने श्रद्धालुओं से आगामी 28 जुलाई, सोमवार को बारीडीह हरि मंदिर मैदान में प्रातः 7 बजे एकत्रित होने की अपील की है। जहां से सभी शिवभक्त कतारबद्ध होकर सिदगोड़ा सूर्यधाम शिवालय के लिए सामूहिक रूप से प्रस्थान करेंगे। यात्रा के दौरान पूरे मार्ग में भक्ति गीत-संगीत, मनोरम झांकियां और शिवभक्तों का उत्साह देखने योग्य रहेगा। इस बार की सूर्य मंदिर समिति ने बाबा भोलेनाथ के जलाभिषेक के लिए विशेष रूप से सुल्तानगंज के उत्तरवाहिनी गंगा से पवित्र गंगाजल लाने की व्यवस्था की है। शिवभक्त इसी पवित्र जल से भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करेंगे, जिससे श्रद्धालुओं को बाबा धाम जैसी अनुभूति होगी। वहीं, बैठक में मौजूद श्रद्धालुओं ने पूरे भक्ति भाव से जलाभिषेक यात्रा में भाग लेने की बात कही और आयोजन की सफलता के साथ सहयोग का संकल्प लिया। 

काशी के गंगा घाट की तर्ज पर होगी महाआरती: सूर्य मंदिर समिति सिदगोड़ा की ओर से संध्याकाल में काशी के गंगा घाट की तर्ज पर भव्य महाआरती का आयोजन किया जा रहा है। 28 जुलाई को संध्या 6:30 बजे के इस विशेष आयोजन के लिए बनारस से 15 सदस्यीय प्रशिक्षित मंडली सिदगोड़ा आएंगे, जो पारंपरिक वाद्ययंत्रों, शंखध्वनि, दीपमालाओं और मंत्रोच्चार के साथ दिव्य महाआरती संपन्न कराएंगे। 


बैठक में मुख्यरूप से पप्पू उपाध्याय, सूरज सिंह, विकास शर्मा, युवराज सिंह जीवन साहू, बबलू गोप, रंजीत सिंह समेत क्षेत्र के दर्जनों प्रमुख नागरिकों एवं सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहे।