क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ सरायकेला खरसावां जिला के अध्यक्ष डॉ अजय कुमार की अध्यक्षता में वार्षिक आम सभा का आयोजन गम्हरिया स्थित होटल डॉल्फिन के सभा कक्ष में हुआ । इस महत्वपूर्ण बैठक का संचालन क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ सरायकेला खरसावां जिला के महासचिव प्रबीर कुमार ने किया । उन्होंने अपने संबोधन में खिलाड़ियों को मिलने वाली सुविधाओं, खेल आयोजन में होने वाले नए बदलाव के बारे में बताया।
बैठक की कार्रवाई के दौरान अध्यक्ष डॉ अजय कुमार ने वर्ष 2024 -25 के खेल उपलब्धियां एवं आयोजनों के बारे में विस्तार पूर्वक सभा के समक्ष रखा , इसके अलावा वित्तीय वर्ष 2025- 26 के लिए योजनाओं/ आयोजनो का भी विस्तार पूर्वक बताया। आमसभा में उपस्थित कार्यकारिणी समिति के पदाधिकारी अधिकारियों और सदस्यों ने हर्ष ध्वनि के साथ अध्यक्ष के द्वारा प्रस्तुत किए गए गतिविधियों के विवरणों पर सराहना व्यक्त करते हुए सहमति प्रदान कर उसे पारित किया।
अपने संबोधन में डॉक्टर अजय कुमार ने क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ सरायकेला खरसावां जिला को और मजबूती प्रदान करने के लिए सभा में उपस्थित सभी लोगों के विचार साझा किया वर्तमान खेल संसाधनों संरचनाओं के निर्माण एवं उपलब्धता को जल्द से जल्द पूरा करने हेतु एसोसिएशन लगातार सकारात्मक प्रयास कर रहा है।
बैठक को सफल बनाने में मुख्य रूप से सरायकेला खरसावां जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर अजय कुमार, कार्यकारी अध्यक्ष के प्रभात किरण, महासचिव प्रबीर कुमार, उपाध्यक्ष मधु सिंह , कोषाध्यक्ष राघवेंद्र , एसोसिएशन के प्रतिनिधि श्याम कुमार शर्मा के अलावा कार्यकारिणी के सभी सक्रिय सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।