Painful Road Accident In Giridih:गिरिडीह में दर्दनाक सड़क हादसा, मासूम समेत दो की मौत, आक्रोशित लोगों ने रोड किया जाम
Painful Road Accident In Giridih:गिरिडीह धनबाद रोड मे मुफ्फसिल थाना इलाके के चतरो गंगापुर मे सोमवार को दर्दनाक रोड हादसे का मामला सामने आया है।जहां इस घटना में एक माशूम समेत दो लोगो की मौत हो गई. बता दे एक बाइक पर दोनों सवार थे, इसी दौरान एक ट्रेलर ने बाइक को टककर मार दिया. जहां दोनों की मौक़े पर ही मौत हो गई.
घटना के बाद आक्रोषित लोगों ने रोड जाम कर दिया. वही सूचना मिलने के बाद महतोडीह पुलिस पिकेट के पुलिस पदाधिकारी और जवान घटनास्थल पहुंच कर पुलिस जांच मे जुट गई,लेकिन लोगो मे आक्रोश इतना था की पुलिस पदाधिकारी मे हिम्मत नहीं हुआ की वो स्थानीय लोगो से जानकारी हासिल कर सके.बता दे पूरा रोड पर जाम लगा गया था,वही दोनों मृतकों का पहचान भी अब तक नहीं हो पाया है. जानकारी के अनुसार गंगापुर से एक बाइक गुजर रहा था, इसी दौरान एक ट्रेलर ने बाइक को जोरदार टककर मारा, जिसे मौक़े पर बाइक सवार और उसके साथ मौजूद बच्चे की मौत हो गई.