• 2025-07-14

Jamshedpur Mango Dead Body Found: स्वर्णरेखा नदी में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, इलाके में सनसनी

Jamshedpur: शहर के मानगो थाना क्षेत्र स्थित रोड नंबर-5 के पास स्वर्णरेखा नदी में सोमवार सुबह एक अज्ञात व्यक्ति का शव तैरता हुआ मिला। शव दिखते ही स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया और तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई।


फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आसपास के थानों में दर्ज गुमशुदगी की रिपोर्टों को खंगाला जा रहा है।


स्थानीय लोगों का कहना है कि सुबह के समय कुछ मछुआरों ने नदी में लाश को तैरते हुए देखा, जिसके बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। आशंका जताई जा रही है कि यह मामला आत्महत्या, दुर्घटना या हत्या का हो सकता है, जिसकी पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगी।