• 2025-07-14

Shocking Incident In Chaibasa:चाईबासा में दिल दहलाने वाली वारदात, अज्ञात अपराधियों ने युवक के सिर में मारी गोली

Shocking Incident In Chaibasa:चाईबासा से एक बार फिर दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है, जहां कल देर रात एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जानकारी के अनुसार अज्ञात अपराधियों ने युवक के सिर में गोली मार कर उसकी हत्या कर दी।बता दे घटना रात के तकरीबन 11 बजे के आस पास की बताई जा रही है। घटना को अपराधियों ने चाईबासा की न्यू कॉलोनी नीमडीह में युवक के घर के पास ही अंजाम दिया है।मृत युवक की पहचान सुमित यादव के नाम से हुई है। जानकारी मिली है कि सुमित यादव को किसी अज्ञात युवक ने फोन कर घर से बाहर बुलाया था,जिसके बाद सुमित युवक से मिलने घर के बाहर गया था। इसी दौरान सुमित के सिर पर अज्ञात अपराधियों ने गोली मारी और फिर मौके से फरार हो गए। बता दे युवक में सिर पर गोली लगने की वजह से वह गंभीर रूप से घायल हो गया था,जिसके बाद उससे आनन-फानन सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर के टीएमएच ले जाया जा रहा था। जहां रस्ते में ही सुमित ने दम तोड़ दिया।पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दि गई, जहां पुलिस तुंरत छानबीन में जुट गई है।सुमित को गोली मारने वाले कौन थे और क्यों सुमित पर यह जानलेवा हमला किया गया है, इस बात की खुलासा अब तक नहीं हो पाई है। जानकारी यह भी मिली है कि घटना के बाद से सुमित का मोबाइल फोन भी गायब है। अब पुलिस उसके फोन की भी तलाश कर रही है। बताया जा रहा है कि सुमित यादव जमीन का कारोबार का काम करता था और बैंक डिफॉल्टर से लोन में ली गई गाड़ी वापस लेने का भी काम करता था।