• 2025-07-14

Excise Department Team Attacked During Raid:भोजपुर में छापेमारी के दौरान उत्पाद विभाग की टीम पर हमला, जवाबी फायरिंग में एक की मौत

Excise Department Team Attacked During Raid :आरा के भोजपुर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र में शाहपुर नगर पंचायत वार्ड संख्या तीन मोहल्ला में रविवार की शाम अवैध शराब को लेकर छापेमारी गई,जहां छापेमारी के दौरान उत्पाद विभाग की टीम पर कुछ ग्रामीणों ने हमला कर दिया।इस दौरान जमकर ईंट-पत्थर बरसाए गए, जिसमें उत्पाद विभाग के कई कर्मी जख्मी हो गए। मामले को संभालने के लिए बाद में उत्पाद विभाग की ओर से फायरिंग की गई, जिसमें एक ग्रामीण की मौत हो गई। दोषी पर कार्रवाई की मांग

जानकारी के अनुसार मृतक 45 वर्षीय सुशील यादव शाहपुर वार्ड तीन निवासी जगदीश यादव के पुत्र थे।सुशील यादव को पीठ के भाग में गोली लगने की बात सामने आ रही है। जबकि, ग्रामीण उत्तम यादव को भी चोटें आई है। इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने उत्पाद विभाग के एक सैप जवान को बंधक बना कर उसकी जमकर पिटाई भी की। अब दोषी पर कार्रवाई की मांग की जा रही है।

जवाबी फायरिंग में एक की मौत

बताया जा रहा है कि रविवार की देर शाम जगदीशपुर उत्पाद विभाग की टीम शाहपुर नगर पंचायत के वार्ड संख्या तीन माेहल्ला निवासी सुशील यादव के घर पर छापेमारी करने पहुंची थी। टीम घर की तलाशी कर रही थी, तभी घरवालों ने उत्पाद विभाग पर पत्थरबाजी शुरू कर दी। जिसमें उत्पाद विभाग के कर्मी घायल हो गए। इसके बाद उत्पाद विभाग की ओर से फायरिंग किए जाने का आरोप है। इधर, उत्पाद विभाग के जिस सैप जवान पर सुशील यादव को गोली मारे जाने का आरोप है, उसे घर में ही बंधक बना लिया। जिसको छुड़ाने के लिए बाद में आसपास के थानों को वहां भेजा गया।इधर, उत्पाद सहायक आयुक्त रजनीश कुमार ने बताया कि छापेमारी के दौरान घर की महिलाएं-पुरुष टीम पर ईंट- पत्थर चलाने लगी। टीम में शामिल एक सैप जवान को बंधक बना लिया गया, इसके बाद आत्मरक्षार्थ फायरिंग करना पड़ी।