• 2025-07-13

Saraikela Road Accident: खरसावां-आमदा मार्ग पर हादसा, अज्ञात वाहन की टक्कर से दो युवकों की मौत, अस्पताल में डॉक्टर रहे नदारद , परिजन करते रहे इंतजार

खरसावां-आमदा मुख्य मार्ग पर बोडडा के पास रविवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। दोनों युवक बाइक पर सवार थे, जब एक अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना के बाद गंभीर रूप से घायल युवकों को स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से खरसावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, लेकिन वहां नाइट ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक मौजूद नहीं थे। डॉक्टर के इंतजार में परिजन आधे घंटे तक परेशान होते रहे, पर किसी ने न तो इलाज शुरू किया और न ही कोई डॉक्टर समय पर आया।


जानकारी के अनुसार, रविवार शाम करीब सात बजे आमदा निवासी देव महंती (पिता तापस महंती) और छोटा आमदा निवासी साहिल महतो (पिता कालीचरण महतो) बाइक से बोडडा से लौट रहे थे। इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। दुर्घटना के बाद दोनों युवक सड़क पर लहूलुहान पड़े रहे।


स्थानीय लोगों की मदद से आमदा पुलिस उन्हें खरसावां अस्पताल लेकर पहुंची, जहां शाम 4 बजे से डॉक्टर कन्हैयालाल की ड्यूटी थी, लेकिन वह मौजूद नहीं थे। डॉक्टर का इंतजार करते-करते रात के 8 बज गए, लेकिन जब कोई मदद नहीं मिली, तो परिजन घायलों को एंबुलेंस से जमशेदपुर टीएमएच लेकर रवाना हुए। दुर्भाग्यवश, अस्पताल छोड़ने के करीब 15 मिनट बाद डॉक्टर की गाड़ी अस्पताल पहुंची।

टीएमएच में चिकित्सकों ने दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद मृतकों के गांवों में मातम पसरा हुआ है और लोगों में अस्पताल प्रबंधन व डॉक्टर की गैरमौजूदगी को लेकर भारी आक्रोश है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह पहली बार नहीं है जब रात में डॉक्टर अस्पताल से नदारद मिले हैं। उन्होंने प्रशासन से इस लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है, ताकि भविष्य में किसी की जान समय पर इलाज के अभाव में न जाए।