Jamshedpur: Kaboom Dhoom Machale Season 2 का ऑफलाइन ऑडिशन आज को ऑपरेटिव कॉलेज सभागार में धूमधाम और जोश के साथ हुआ। इस रंगारंग ऑडिशन में देश के अलग अलग शहरों जैसे आसनसोल, मुसाबनी, कोलकाता और दिल्ली से आए करीब 430 बच्चों ने हिस्सा लिया और अपने टैलेंट से सबका दिल जीत लिया।
डांस, सिंगिंग, म्यूजिक और ड्राइंग की अलग अलग कैटेगरीज में बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। ऑडिशन का आयोजन नवीन कला केंद्र कि द्वारा किया गया था। संस्था की निदेशक मोनिका घोष ने बताया कि बच्चों में गजब का उत्साह देखने को मिला और सभी ने शानदार परफॉर्मेंस दी।
अब सभी को 3 अगस्त का इंतजार है, जब इस टैलेंट शो का सेमी फाइनल होगा जिसमें चयनित बच्चों को आगे 24 अगस्त को होने वाले फाइनल में अपनी कला को प्रस्तुत करने का मौला बॉलीवुड के मशहूर कोरियोग्राफर गणेश आचार्य (मास्टर जी) सेलिब्रिटी गेस्ट के सामने मंच पर मिलेगा।
जो बच्चे आज रजिस्ट्रेशन करने में असफल रहे और अब तक ऑडिशन नहीं दिया है, उनके लिए वर्चुअल ऑडिशन का मौका अभी भी खुला है। इच्छुक प्रतिभागी वेबसाइट www.navinkalakendra.in/kaboom.php पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
"Kaboom Dhoom Machale" सिर्फ एक प्रतियोगिता नहीं, ये युवाओं को उनकी कला दिखाने का बड़ा मौका है।