• 2025-07-13

JAMSHEDPUR NEWS: जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज में निशुल्क मधुमेह जांच एवं जागरूकता शिविर आयोजित

Jamshedpur: जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज में 12 जुलाई को हेल्थ एंड वेलनेस कमिटी तथा लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर फेमिना के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय मधुमेह जांच एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

कॉलेज के सभागार में आयोजित इस शिविर की शुरुआत स्वागत भाषण से हुई, जिसे डॉ. अशोक कुमार रवानी ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता डॉ. शुभाशीष देव ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए स्वस्थ जीवनशैली के महत्व को विस्तारपूर्वक समझाया। उन्होंने कहा कि नियमित व्यायाम, संतुलित आहार एवं मानसिक तनाव से मुक्ति ही मधुमेह जैसी बीमारियों से बचाव का मूल मंत्र है। उन्होंने युवाओं को अपनी जीवनशैली में सकारात्मक परिवर्तन लाने की सलाह दी।

कार्यक्रम में महाविद्यालय की ओर से प्रमुख शिक्षकों ने भी विद्यार्थियों को प्रेरित किया। बॉटनी विभागाध्यक्ष प्रो. बृजेश कुमार, रसायनशास्त्र विभागाध्यक्ष एवं आईक्यूएसी कोऑर्डिनेटर डॉ. नीता सिंहा, तथा वाणिज्य विभाग की डीन डॉ. मंगला श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में स्वास्थ्य को सर्वोपरि रखने की बात कही और स्वस्थ जीवन शैली अपनाने पर बल दिया।

शिविर के दौरान डॉ. शुभाशीष देव द्वारा 100 से अधिक विद्यार्थियों का निशुल्क ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, वजन और बीएमआई की जांच की गई और उन्हें आवश्यक परामर्श दिया गया। इस कार्यक्रम के आयोजन में लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर फेमिना से अध्यक्ष सुचित्रा रुंगटा, डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन सारिका सिंह, उपाध्यक्ष रीता मिश्रा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कॉलेज की हेल्थ एंड वेलनेस समिति से डॉ. प्रियंका सिंह, डॉ. अंशु श्रीवास्तव, डॉ. अनुपम सहित कई छात्रों ने भी सक्रिय योगदान दिया।

इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में डॉ. पुष्पा सिंह, डॉ. रुचिका तिवारी, डॉ. स्वाति, प्रो. शोभा देवी, प्रो. ईश्वर राव सहित अन्य शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मचारी एवं विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। इस सफल आयोजन ने न केवल छात्रों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाई, बल्कि भविष्य में नियमित स्वास्थ्य परीक्षण की संस्कृति को भी प्रोत्साहित किया।