• 2025-07-13

JAMSHEDPUR NEWS: टीएमएच की इंटरवेंशनल कार्डियक यूनिट की एक दशक की सेवाओं को लेकर भव्य समारोह आयोजित, भविष्य में नई तकनीकों के विस्तार का संकल्प

Jamshedpur: टाटा मेन हॉस्पिटल (टीएमएच), जमशेदपुर ने अपनी कैथ लैब की दसवीं वर्षगांठ के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम आयोजित कर हृदय चिकित्सा में अपने योगदान और दशकभर की उपलब्धियों का उत्सव मनाया। यह आयोजन शहर के एक प्रतिष्ठित होटल में आयोजित किया गया, जिसमें टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट (कॉरपोरेट सर्विसेज) डी. बी. सुंदरा रामम मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।

टाटा स्टील के सीईओ और एमडी टी. वी. नरेंद्रन ने वीडियो संदेश के माध्यम से कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने टीएमएच की इस अत्याधुनिक सुविधा को टाटा समूह की सामाजिक प्रतिबद्धता का प्रतीक बताते हुए कहा कि यह सुविधा जनसामान्य को उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सेवा सुलभ कराने के उद्देश्य से स्थापित की गई थी। मुख्य अतिथि डी. बी. सुंदरा रामम ने अपने संबोधन में कहा कि कैथ लैब की यह यात्रा क्लीनिकल उत्कृष्टता, तकनीकी नवाचार और समर्पित सेवा की मिसाल है। उन्होंने केयर हॉस्पिटल्स के शुरुआती तकनीकी सहयोग को भी याद करते हुए आभार प्रकट किया।

टाटा स्टील की जनरल मैनेजर (मेडिकल सर्विसेज) डॉ. विनिता सिंह ने बताया कि कैथ लैब अब एक फुल-स्केल कार्डियक यूनिट के रूप में स्थापित हो चुकी है, जो भविष्य के लिए तैयार है। कार्यक्रम में विशेष रूप से आमंत्रित डॉ. सी. नरसिम्हन (प्रख्यात कार्डियोलॉजिस्ट और इलेक्ट्रोफिजियोलॉजिस्ट) ने भी विचार रखे। वे इस लैब की स्थापना के समय से मार्गदर्शक रहे हैं और इसकी निरंतर प्रगति के साक्षी भी हैं।

कैथ लैब के वर्तमान प्रमुख डॉ. मंदार महावीर शाह ने कहा कि यह केवल एक उपलब्धि नहीं, बल्कि स्वास्थ्य सेवा के प्रति समर्पण की कहानी है। उन्होंने भविष्य में और जटिल मामलों के समाधान तथा तकनीकी उन्नयन की योजना की ओर संकेत किया। टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव कुमार चौधरी ने कहा कि टाटा मेन हॉस्पिटल की यह सुविधा आम जन को सुलभ, विश्वसनीय और समयबद्ध चिकित्सा सेवा देने में सफल रही है। उन्होंने टीम को बधाई देते हुए कहा कि समाज की सच्ची समृद्धि का आधार बेहतर स्वास्थ्य है।

कार्यक्रम का समापन एक प्रेरणादायक माहौल में हुआ, जहां चिकित्सकों, रोगियों और समुदाय के प्रतिनिधियों ने कैथ लैब से जुड़े अपने अनुभव साझा किए। यह यात्रा तकनीकी सफलता से कहीं अधिक, सेवा, संवेदना और दूरदृष्टि का प्रतीक बनी हुई है।