• 2025-07-13

Jharkhand News: जोन्हा फॉल में डूबे टीचर का मिला शव, 24 दिन बाद कहां बरामद हुआ

Jharkhand: झारखंड के जोन्हा फॉल में डूबे म्यूजिक टीचर का शव 24 दिन के बाद मिल गया है। बीते दिनों अनगड़ा स्थित जोन्हा जलप्रपात में डूबे डीपीएस रांची के शिक्षक का शव 13 जुलाई को मिला। म्यूजिक टीचर माईकल घोष 19 जून को फॉल पर घूमने के लिए गए थे। रविवार सुबह जोन्हा जलप्रपात से चार किलोमीटर दूर झाड़ी में फंसा हुआ उनका शव मिला।

मामला जोन्हा फॉल का है। करीब एक माह पहले वह अपने दोस्तों के साथ गए थे। पानी के पास जाकर वह फोटो खिंचवा रहे थे। इसी बीच फिसलकर वह तेज धारा में बह गए थे। 19 जून को मूसलाधार बारिश भी हुई थी और जलप्रपात विकराल रूप में था। एक माह से उनके शव का पता लगाया जा था।