• 2025-07-13

Initiative Of Bokaro DC:बोकारो डीसी की पहल,दिव्यांग सुरेश पांडेय को मिली ई-ट्राई साइकिल, जताया आभार

झारखंड को विकास की ओर ले जाने की तरफ एक ओर बड़ा कदम,जहां बोकारो डीसी अजय नाथ झा के आदेश पर चास प्रखंड की कुर्रा पंचायत के निवासी दिव्यांग सुरेश पांडेय को 24 घंटे के भीतर ई-ट्राई साइकिल उपलब्ध करा दी गयी. बता दें जनता दरबार में सुरेश ने डीसी को बताया था कि चलने-फिरने में वो असमर्थ है ,और इसी कारण उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। एक ई-ट्राई साइकिल के लिए कई महीनों से प्रयासरत हैं. उपायुक्त ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पदाधिकारी को निर्देश दिया कि 48 घंटे के भीतर सुरेशको ट्राई साइकिल उपलब्ध करायी जाये. ई-ट्राई साइकिल मिलने के बाद सुरेश पांडेय ने इस पर अपनी खुशी जतायी. सुरेश पांडेय ने बताया कि अब वह काफी खुश है और खुद से कहीं भी आ-जा सकेंगे. यह उनके लिए एक बड़ा उपहार है. उन्होंने जिला प्रशासन के प्रति आभार जताया और उपायुक्त अजय नाथ झा को इसके धन्यवाद दिया.