Baba Dham Shravani Mela: सावन की शुरुआत होते ही सुल्तानगंज से लेकर देवघर तक हर-हर महादेव के जयघोष से माहौल भक्तिमय हो गया है। झारखंड के विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग में आज श्रावणी मेला का शुभारंभ हो चुका है देखा जा रहा है कि सुबह से ही श्रद्धालुओं का जमावड़ा शुरू हो गया है पहला सावन पर लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी है, आज श्रावणी मेले का आज पहला दिन है।
बाबा बैद्यनाथ की पावन नगरी तक पहुँचने के लिए लाखों श्रद्धालु गंगा नदी से गंगाजल लेकर करीब 105 किलोमीटर की लंबी कँवर यात्रा पर निकल पड़े हैं। सुल्तानगंज घाट पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है — हर तरफ नारंगी वस्त्र, डमरू की धुन और “बोल बम” की गूंज सुनाई दे रही है, पुलिस और प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं। बिहार और झारखंड दोनों राज्यों की सीमाओं पर विशेष निगरानी रखी जा रही है ताकि यात्रा सुचारू रूप से सम्पन्न हो सके।
केसरिया रंग का वस्त्र पहने सभी श्रद्धालु देवघर बाबा बैद्यनाथ के मंदिर में अपनी श्रद्धा भाव दिखाने पहुंचने लगे हैं, पूरा बैद्यनाथ धाम बाबा नगरी श्रद्धालुओं से भरा हुआ है। बोल बम के नारों से पूरा बैद्यनाथ धाम गूंज उठा है, सावन महीना भगवान शिव का महीना होता है इस महीने सभी श्रद्धालु शिवलिंग पर जल चढ़कर बेलपत्र चढ़ा के अच्छे जीवन की कामना करते हैं।
ऐसे माना जाता है कि जल बेलपत्र चढ़ाने से संपूर्ण मनोकामना पूर्ण होती है, बैद्यनाथ मंदिर को फूलों से सजाया गया है। पहले दिन ही लाखों श्रद्धालु बोल बम के नारे के साथ केसरिया वस्त्र धारण किए अपनी श्रद्धा दिखा रहे हैं।