• 2025-07-11

Ramgarh Chhinnmastika Mandir: प्रसिद्ध सिद्धपीठ स्थल माँ छिन्नमस्तिका मंदिर, भैरवी नदी का जलस्तर अपनी उफान पर मंदिर का निकास द्वार हुआ बंद

Ramgarh Chhinnmastika Mandir: देश के प्रसिद्ध सिद्धपीठ स्थल माँ छिन्नमस्तिका मंदिर स्थित भैरवी नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है जिसके कारण मंदिर का निकास द्वार जो भैरवी नदी की ओर है, उस द्वार को बंद कर दिया गया है ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई परेशानी का सामना न करना पड़े।
लगातार हो रही बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है और रामगढ़ जिले में पिछले 48 घंटे से कभी मूसलाधार तो कभी रुक-रुक कर हो रही बारिश ने लोगों को घरों में रहने पर मजबूर कर दिया है, साथ ही साथ नदियों के जल स्तर में भी काफी वृद्धि देखने को मिल रही है, यह नजारा देश के प्रसिद्ध सिद्धपीठ स्थल माँ छिन्नमस्तीका मंदिर का है जहां भैरवी नदी का जल स्तर काफी बढ़ गया है, नदी का विकराल रूप देखने को मिल रहा है जल स्तर बढ़ जाने के कारण भैरवी नदी का पानी मंदिर के निकास द्वार के सीढ़ी तक पहुंच गया है ।

जिसके कारण मंदिर के भैरवी नदी के किनारे दोनों गेट को बंद कर दिया गया है ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की कोई परेशानी का सामना न करना पड़े साथ ही साथ श्रद्धालुओं को नदी के किनारे ना जाने की अपील मंदिर न्यास समिति द्वारा लगातार की जा रही है ।

मंदिर के वरिष्ठ पुजारी सुकांत पंडा ने बताया कि कल गुरु पूर्णिमा थी और आज से सावन शरू है, जिस तरह लगातार बारिश हो रही है। उसके कारण भैरवी नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है, और भैरवी नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण नदी का पानी मंदिर के निकास द्वार की सीढ़ी को छू गया है यदि जिस रफ्तार से पानी बढ़ रहा है यदि यही हाल रहा तो बलि स्थान तक भी पहुंच जाएगा कल से सावन शुरू हो रहा है जिसको लेकर मंदिर न्यास समिति की ओर से बाबा के भक्तों को किसी तरह की कोई कठिनाई दर्शन में ना हो सुगमता पूर्वक माता के दर्शन हो जाएं।  

भैरवी नदी का उफान देखने को मिल रहा है, और संगम स्थल पर जब भैरवी नदी दामोदर नदी में गिर रही है तब वह दृश्य काफी मनोरम और खूबसूरत दिख रहा है मानसून आने के बाद से ही जिस तरह जिले में बारिश हो रही है वैसे में यदि दामोदर नदी का भी जलस्तर बढ़ेगा तो पानी मंदिर के बलि स्थान तक पहुंच सकता है ।