• 2025-07-10

Latehar Firing News: लातेहर जिले में कोल साइडिंग में गोलीबारी, हाईवा को किया आग के हवाले

Latehar Firing News: लातेहार जिले के टोरी कोल साइडिंग में अज्ञात अपराधियों के द्वारा फायरिंग व आगजनी की घटना को अंजाम दिया गया. अपराधीयो ने हाईवा को आग के हवाले कर दिया और वहां से भाग निकले, बीती रात्रि हथियारबंद अपराधियों ने लातेहार के टोरी साइडिंग में धावा बोलकर तीन से चार राउंड फायरिंग करते हुए दहशत फैला दी है।

घटना के बाद टोरी साइडिंग कर्मियों में दहशत फैली हुई हैं, वही अपराधियों ने एक हाईवा को आग के हवाले कर दिया है। घटनास्थल पर पुलिस प्रशासन पहुंच कर सभी बिंदुओं की जांच पड़ताल कर रही है।

पुलिस की घटनास्थल पर जांच शुरू हो गई है। और अपराधियों को पहचानने की कोशिश पुलिस कर रही है।
पुलिस प्रशासन ने बताया कि फायरिंग करके दहशत फैलाने की कोशिश की गई है।
इससे पहले भी ये घटना हो चुकी हैं, लातेहर जिले में इस तरह की घटना आम हो गया है, आए दिन अपराधी आगजनी और गोलीबारी की घटना को अंजाम दे रहे है, और दहशत फैला रहे हैं,अब देखना ये है। की इस पर प्रशासन की क्या कार्रवाई होती है।