• 2025-07-09

Jamshedpur Kadma Police In Action: कदमा बाजार में आभूषण दुकानदार को चकमा देकर चोरी करने वाला गिरफ्तार, गिरोह का भंडाफोड़

Jamshedpur: कदमा बाजार में आभूषण दुकानों को निशाना बना रहे एक शातिर गिरोह के सदस्य को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की गिरफ्तारी उस वक्त हुई जब वह एक बार फिर ग्राहक बनकर एक दुकान को चकमा देने की फिराक में था।


बीते दिनों कदमा थाना क्षेत्र स्थित कदमा बाजार में दो अलग-अलग आभूषण दुकानों में चोरी की घटनाएं सामने आई थीं। गिरोह के सदस्यों ने ग्राहक बनकर दुकानदारों का भरोसा जीता और मौका मिलते ही सोने की अंगूठी समेत अन्य जेवरात लेकर चंपत हो गए। दोनों ही घटनाएं दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई थीं।


फुटेज के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों की पहचान की और एक विशेष टीम का गठन कर तलाश शुरू की। जांच के बाद एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसकी पहचान बिहार निवासी युवक के रूप में हुई है। पूछताछ में उसने खुलासा किया कि वह अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर भीड़भाड़ वाले बाजारों में इसी तरह की घटनाओं को अंजाम देता था।

फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर उसके अन्य साथियों की तलाश में जुटी हुई है। इस सफलता को कदमा पुलिस की बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है, जिसने लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने की दिशा में प्रभावी कदम उठाया है।