• 2025-07-09

Jharkhand Government: झारखंड में बारिश का कहर, शहरी निकायों की खुली पोल

Jharkhand Government: झारखंड में बारिश कहर बनकर बरस रहा है. इसमें शहरी निकायों की पोल भी खुल चुकी है. तमाम सरकारी दावों की इंद्रदेव ने अच्छी क्लास लगाई है. ये जो आप नजारा देख रहे हैं, ये सरायकेला जिले के कपाली नगर परिषद क्षेत्र के रहमत नगर का है. ये कोई बाढ़ का पानी नहीं बल्कि ध्वस्त हो चुके ड्रैनेज सिस्टम और लापरवाह सरकारी मशीनरी का है।

रहमत नगर के रहने वाले लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है, वहां के नागरिक ऊपरवाले से रहम की गुहार लगा रहे हैं. क्योंकि नीचे वालों के लिए ये महज वोटबैंक हैं। प्रशासन का इस पर अब तक कोई कदम नहीं उठाए गए हैं। हर सम्बंधित विभागों में इन्होंने फरियाद लगाया मगर कोई सामाधन नहीं मिला।

अंत में इन्होंने खुद को भगवान भरोसे  उनके  हाथों में छोड़ दिया है. स्थानीय लोगों ने इलाके की तस्वीरे साझा कर मदद की गुहार लगाई है। लोगों का बारिश के कारण बहुत बुरा हाल हो गया है।