सरायकेला : जिले में लगातार हो रही मूसलधार बारिश से आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है। स्वर्णरेखा और खरकई नदियां एक बार फिर खतरे के निशान को पार कर चुकी हैं, जिससे निचले इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है।
कपाली नगर परिषद क्षेत्र सबसे अधिक प्रभावित है। हर तरफ पानी ही पानी दिखाई दे रहा है और कई मोहल्ले टापू में तब्दील हो चुके हैं। सबसे ज्यादा असर रहमत नगर में देखा जा रहा है, जहां पूरा इलाका जलमग्न हो गया है।
इधर बुधवार की सुबह अलबेला गार्डन इमली चौक के समीप पिंटू महतो का कच्चा मकान अचानक धराशायी हो गया। सौभाग्यवश हादसे के वक्त घर के लोग बगल के कमरे में सो रहे थे, जिससे कोई जानी नुकसान नहीं हुआ।
स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले कई दिनों से हो रही लगातार बारिश की वजह से मकान की दीवारें बेहद कमजोर हो गई थीं। गनीमत रही कि समय रहते बड़ी अनहोनी टल गई।
पीड़ित महिला चारू बाला महतो ने प्रशासन से मांग की है कि इलाके के अन्य पुराने और जर्जर कच्चे मकानों की तुरंत जांच कराई जाए ताकि किसी बड़े हादसे को रोका जा सके। वहीं, स्थानीय लोगों ने राहत और पुनर्वास की भी मांग की है।