• 2025-07-08

Jamshedpur Trade Union: ट्रेड यूनियनों के द्वारा 9 जुलाई को राष्ट्रव्यापी बंदी का आह्वान

Jamshedpur Trade Union: देश भर लागु किये गये चार श्रम कोड के विरोध मे कल यानि 9 जुलाई को राष्ट्रव्यापी बंदी का आह्वान संयुक्त ट्रेड यूनियनों के द्वारा किया गया है।जिसमे तमाम विपक्ष की पर्टियां भी अपना समर्थन दे रही हैँ, इसका उद्देश्य केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए चार श्रम कोड का विरोध करना है। 
 इससे पूर्व मंगलवार को जमशेदपुर मे तमाम ट्रेड यूनियनों एवं राष्ट्रीय जनता दल के द्वारा मशाल जुलुस निकाला गया, हाथों मे मशाल लेकर सभी ने एक स्वर मे केंद्र सरकार के नीतियों का विरोध किया है ।
इन्होने कहा की देश की केंद्र सरकार सरकरी संपत्तियों को निजी हाथों मे दे रही हैँ, वहीँ मजदूरों के श्रम कानूनों को निरस्त कर श्रम कोड लागु कर रही हैँ जिसके माध्यम से उद्योग घरानो को फ़ायदा पहुँचाया जा रहा हैँ, इसी के खिलाफ कल बंदी किया गया हैँ और कल के बंदी को पूरी तरह सफल किया जायेगा।
श्रम कोड विरोध कारण 
निजीकरण को बढ़ावा ।
श्रम कानून में बदलाव।
काम के घंटे बढ़ाना।
आठ के बदले 12 घंटे काम करवाना।