• 2025-07-08

Adityapur missing woman and child: आदित्यपुर के मांझी टोला निवासी महिला और चार माह की बच्ची लापता, परिजनों ने थाने में दर्ज कराई गुमशुदगी की रिपोर्ट

आदित्यपुर : आदित्यपुर थाना क्षेत्र के मांझी टोला निवासी सुमन कर ने अपनी पत्नी रेखा महतो और चार माह की बच्ची के लापता होने की शिकायत थाने में दर्ज कराई है। मिली जानकारी के अनुसार रेखा महतो बुधवार को दोपहर करीब 3:30 बजे बिना किसी को कुछ बताए अपनी बच्ची के साथ घर से निकल गई और देर रात तक घर वापस नहीं लौटी।

महिला के अचानक गायब होने से परिजनों में बेचैनी और चिंता का माहौल है। सुमन कर ने बताया कि उन्होंने पत्नी के मायके सहित अन्य रिश्तेदारों के यहां खोजबीन की, लेकिन रेखा और बच्ची का कोई सुराग नहीं मिल सका।

सुमन कर ने यह भी बताया कि उनकी पत्नी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है और उनका इलाज ओडिशा के एक अस्पताल में चल रहा है। ऐसे में उनके और मासूम बच्ची के साथ किसी अनहोनी की आशंका से परिवार बुरी तरह परेशान है।

परिजनों की शिकायत पर आदित्यपुर थाना पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। पुलिस लगातार महिला और बच्ची की तलाश कर रही है।