• 2025-07-08

DC Saraikela Strict Action Schools: शिक्षा में गुणवत्ता सुधार के लिए सरायकेला उपायुक्त की सख्ती, सभी विद्यालयों में आवश्यक सुविधाएं और बच्चों के भविष्य पर फोकस

सरायकेला:जिले के शैक्षणिक प्रदर्शन की समीक्षा बैठक समाहरणालय सभागार में उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में उप विकास आयुक्त रीना हांसदा, जिला शिक्षा पदाधिकारी कैलाश मिश्रा समेत सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, कनीय अभियंता, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर व अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।


बैठक के दौरान उपायुक्त ने विद्यालयों की भौतिक व शैक्षणिक स्थिति, छात्र नामांकन, उपस्थिति, आधार सीडिंग, आयरन-फोलिक एसिड वितरण, स्वास्थ्य जांच, पोषण वाटिका, ड्रेस व छात्रवृत्ति वितरण, पुस्तक वितरण, शौचालय, पेयजल, फर्नीचर समेत अन्य बुनियादी सुविधाओं की समीक्षा की।


उन्होंने विद्यालयों में नामांकन प्रतिशत बढ़ाने, ड्रॉपआउट दर कम करने, शिक्षक उपस्थिति व पठन-पाठन की गुणवत्ता में सुधार पर जोर दिया। सभी बीआरपी व सीआरपी को टैग विद्यालयों में नियमित भ्रमण कर छात्रों के कैरियर काउंसलिंग सुनिश्चित करने को कहा।


साथ ही विद्यालयों में उच्च गुणवत्ता की पुस्तकें उपलब्ध कराने और स्वच्छता बनाए रखने के निर्देश दिए गए। उपायुक्त ने कहा कि शिक्षा में समावेशी, गुणवत्तापूर्ण व जवाबदेह प्रणाली के विकास के लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है और सभी पदाधिकारियों को समन्वय के साथ कार्य करने को कहा।