सरायकेला:कांड्रा-सरायकेला-चाईबासा मार्ग इन दिनों हादसों की सड़क बनती जा रही है। आए दिन इस जर्जर सड़क पर दुर्घटनाएं हो रही हैं, लेकिन जिम्मेदार विभागों और कंपनियों की नींद अब भी नहीं टूटी है।
ताजा मामला दुगनी और सीनी मोड़ के बीच एचपी पेट्रोल पंप के पास का है। यहां खरसावां विधायक के प्रतिनिधि सुधीर महतो सड़क पर बने गहरे गड्ढे में बाइक समेत गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तत्काल सरायकेला सदर अस्पताल पहुंचाया गया।
घटना की सूचना मिलते ही झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिलाध्यक्ष शुभेंदु महतो अस्पताल पहुंचे और घायल सुधीर महतो का हालचाल जाना। उन्होंने प्रशासन और संबंधित निर्माण एजेंसी जेआरडीसीएल पर नाराजगी जताते हुए कहा कि टोल के नाम पर लाखों रुपये वसूले जा रहे हैं, फिर भी सड़क की हालत बद से बदतर बनी हुई है।
उन्होंने जिला प्रशासन और जेआरडीसीएल से मांग की कि इस सड़क की अविलंब मरम्मत कराई जाए ताकि आम लोगों की जान जोखिम में न पड़े।