आदित्यपुर : आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के लोग इन दिनों जलजमाव और कीचड़ की गंभीर समस्याओं से जूझ रहे हैं। लगातार बारिश और जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण लोगों का घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है।
नगर निगम की लापरवाही एक बार फिर उजागर हो गई है। जगह-जगह जलजमाव और गंदगी से सड़कों का हाल बदतर हो चुका है। निर्मल नगर, हरीओम नगर, आदित्यपुर बस्ती, कल्पना पुरी समेत कई इलाकों के निवासी भारी मुसीबत में हैं। बारिश के पानी के निकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण घरों के सामने और गलियों में कीचड़ एवं दलदल की स्थिति बनी हुई है।
स्थानीय लोग रोजमर्रा के कामों के लिए घर से निकलने में बेहद परेशान हैं। स्कूली बच्चों से लेकर दफ्तर और कंपनी जाने वाले कर्मचारी तक सभी को कीचड़ से होकर गुजरना पड़ रहा है। कपड़े और जूते गंदे करना यहां की मजबूरी बन गई है।
जलजमाव के कारण मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ गया है, जिससे डेंगू, मलेरिया और अन्य बीमारियों का खतरा मंडरा रहा है। इसके बावजूद नगर निगम के अधिकारी आंखें मूंदे बैठे हैं। स्थानीय निवासियों ने बार-बार शिकायतें कीं लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
निवासियों का कहना है कि हर बरसात में यही स्थिति बन जाती है और नगर निगम केवल आश्वासन देने में लगा रहता है। लोग अब इस समस्या के स्थायी समाधान की मांग कर रहे हैं ताकि हर साल कीचड़, जलजमाव और बीमारियों के संकट से मुक्ति मिल सके।