Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव होने में बस कुछ ही महीने बचे हैं, और अभी से ही सभी पार्टी अपनी जीत की तैयारी में लगी हुई है .लगातार बिहार की राजनीति में उलटफेर देखने को मिल रही है .जहां अब बिहार विधानसभा चुनाव से पहले पॉपलर यूट्यूबर और सामाजिक कार्यकर्ता मनीष कश्यप ने सोमवार को प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज का दामन थाम लिया.
मनीष कश्यप ने थमा जन सुराज का दामन
प्रशांत किशोर ने उन्हें सदस्यता दिलाई और पूरे जन सुराज परिवार की तरफ से उनका तहे दिल से स्वागत किया गया.इसी मौके पर प्रशांत किशोर ने मनीष काश्यप को "बिहार का वह लड़का बताया, जो राज्य को सुधारना चाहता है, ताकि भविष्य में कोई बिहारी होने पर शर्मिंदा न हो, और शान से कहे सके कि हम बिहारी है.
मनीष कश्यप पार्टी में शामिल होने के बाद भावुक होते हुए बोले कि, “मेरे पास कहने को शब्द नहीं हैं. उन्होंने जनता से अपील की एक बार प्रशांत किशोर को बिहार में मौका दीजिए. अभी बिहार में कोई सुरक्षित नहीं है, न तो पत्रकार,न नेता, और कार्यकर्ता तक नहीं.” उन्होंने बताया कि वह 13 महीने BJP में रहे लेकिन बिहार की सच्चाई अब सबके सामने है. मनीष ने अगला पांच साल जन सुराज का होने का दावा किया है.