Jharkhand Police Mens Association: झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन का महाधिवेशन शुरू, नौ जुलाई को होगा केंद्रीय कमेटी का चुनाव
Jharkhand: झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन के केंद्रीय कमेटी का चुनाव नौ जुलाई को होगा। इसके लिए धनबाद पुलिस लाइन में पांच दिवसीय महाधिवेशन की शुरुआत हुई है। शनिवार को चुनाव के मद्देनजर 11 सदस्यीय चुनाव पदाधिकारियों का चयन किया गया था। चुने गए पदाधिकारी अपने बीच से एक मुख्य चुनाव पदाधिकारी का चयन करेंगे। महाधिवेशन में ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थे। ग्रामीण एसपी ने इस मौके पर कहा कि एसोसिएशन पुलिस कर्मियों के लिए कल्याणकारी कार्य करता है। उन्होंने नई कमेटी को अग्रिम शुभकमानाएं दीं। महाधिवेशन में पूरे राज्य से डेलिगेट्स हिस्सा ले रहे हैं।
अगले चार दिनों में पर्चा भरने से लेकर नाम वापसी और मतदान के बाद नई कार्यकारिणी की गठन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। चुनाव को लेकर अलग-अलग गुट में बंट कर जवान और हवलदार प्रचार में जुट गए हैं। 16 पदों के लिए होंगे चुनाव, सरगर्मी तेज झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन के 16 पदों के लिए नौ जुलाई को वोटिंग होगी। प्रांतीय अध्यक्ष कर्ण कुमार सिंह ने बताया कि जिला पुलिस, जैप आईआरबी के कांस्टेबल व हवलदार पुलिस मेंस एसोसिएशन के सदस्य हैं। हर जिले के डेलिगेट चुनाव में हिस्सा लेंगे। अध्यक्ष, महामंत्री व कोषाध्यक्ष के एक-एक पद के अलावा छह उपाध्यक्ष व छह संयुक्त सचिव का चुनाव होना है।