MS Dhoni 44th Birthday: भारतीय क्रिकेट टीम के, दिग्गज खिलाड़ी तथा पूर्व कप्तान "कैप्टन कूल" के नाम से मशहूर महेंद्र सिंह धोनी का आज 44वा जन्मदिन है, बारिश के बाउजूद सुबह से ही उनके फैन्स, राँची के सिमलिया रिंगरोड स्थित उनके फार्महाउस, जहाँ इस वक्त धोनी मौजुद है।
वहां हाथों में केक लेकर उनका जन्मदिन मना रहे हैं ,धोनी के प्रशंसकों को उम्मीद है कि धोनी अपने फार्म हाउस से बाहर आकर उनके साथ अपना बर्थडे सेलिब्रेट करेंगे इसी इंतजार में इतने बारिश में भी धोनी के। फैंस हाथों में केक लेकर उनको इंतजार में लगे है ।
कि कब धोनी बाहर आएंगे और अपना बर्थ डे का केक काट कर अपने फैंस का दिल खुश करेंगे, ऐसे हालातों में भी धोनी फैंस का जवाब नहीं भले धोनी अभी क्रिकेट से दूर हो गए हैं, लेकिन उनका जादू उनके फैंस के सर से कभी नहीं उतरेगा उनके चाहने वाले उनको हमेशा अपने दिल ने रखे रहेंगे।