• 2025-07-07

Electrician Dies Due To Electric Shock: रांची में बिजली मिस्त्री की करंट लगाने से मौत ,लापरवाही के खिलाफ ग्रामीणों का प्रदर्शन, मुआवजे की मांग

Electrician Dies Due To Electric Shock: रांची जिले के ओरमांझी थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है. जहां बिजली तार की मरम्मत कर रहे बिजली मिस्त्री की 11 हजार वोल्ट करेंट की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई. जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया.

घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने बिजली विभाग की लापरवाही के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया.

जाने कब और कैसे हुआ हादसा 

जानकारी के अनुसार पता चला है कि बिजली मिस्त्री 11 हजार वोल्ट की बिलजी के खंभे पर चढ़ कर खराबी ठीक कर रहा था.बता दे विभाग ने मरम्मत के काम के लिए बिजली आपूर्ति को अस्थायी रूप से बंद किया था. लेकिन जैसे ही मिस्त्री खंभे पर चढ़ा, अचानक बिजली आपूर्ति फिर से चालू कर दी गई, जिससे मिस्त्री को करंट लगा और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.इस दर्दनाक हादसे के बाद लोगों ने बिजली विभाग की लापरवाही के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया गया .साथ ही प्रदर्शनकारियों ने विभाग के अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और मिस्त्री के परिवार को मुआवजा देने की मांग की.