• 2025-07-06

IED blast kills elephant Chaibasa: चाईबासा सारंडा जंगल मे आईईडी विस्फोट से घायल हाथी की मौत, वन विभाग और वनतारा की कोशिशें रहीं नाकाम

चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम के घने सारंडा जंगल में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। जंगल में हुए आईईडी ब्लास्ट (विस्फोट) की चपेट में आकर एक जंगली हाथी गंभीर रूप से घायल हो गया था। घटना के बाद से ही हाथी की हालत नाजुक बनी हुई थी। वन विभाग और वनतारा की संयुक्त मेडिकल टीम ने घायल हाथी के इलाज में कोई कसर नहीं छोड़ी, लेकिन शनिवार देर शाम हाथी की हालत और बिगड़ गई और उसने दम तोड़ दिया।
बताया जा रहा है कि हाथी बीते 10 दिनों से घायल अवस्था में था और उसके शरीर से लगातार रक्तस्राव हो रहा था। उसकी बिगड़ती स्थिति को देखते हुए वन विभाग की टीम ने वनतारा की मेडिकल टीम की मदद से शनिवार देर शाम उसे ट्रेंकुलाइज कर इलाज शुरू किया था। हालांकि गंभीर आंतरिक चोटों और अत्यधिक खून बह जाने के कारण हाथी को बचाया नहीं जा सका।

घायल हाथी को इलाज के लिए बीती रात सारंडा जंगल के दीघा से जराइकेला लाया गया था, जहां विशेष टीम ने उसका इलाज शुरू किया। 

वन विभाग और वनतारा की टीमों ने हाथी को बचाने की हर संभव कोशिश की, लेकिन अंततः जंगल का यह नन्हा साथी जीवन की जंग हार गया। घटना के बाद से ही वन्यजीव प्रेमियों और स्थानीय ग्रामीणों में शोक की लहर है।