Jamshedpur: प्यार में लोग क्या-क्या नहीं कर गुजरते, लेकिन कदमा के एक युवक ने प्रेमिका को गिफ्ट देने के लिए जो तरीका अपनाया, उसने सीधे उसे पुलिस थाने पहुँचा दिया। कदमा बाजार स्थित एक ज्वेलरी शॉप में शनिवार को हुई सोने की अंगूठी चोरी की गुत्थी जब पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से सुलझाई, तो हकीकत सामने आते ही हर कोई चौंक गया।
दरअसल, यह कोई आम चोरी नहीं थी, बल्कि इस चोरी की साजिश खुद दुकानदार के बेटे ने ही रची थी। पुलिस जांच में पता चला कि संजय कुमार नामक युवक ने अपनी प्रेमिका को महंगी अंगूठी गिफ्ट करने की चाहत में यह साजिश रची और अपने ही दोस्त अजय रजक को दुकान से चोरी करने के लिए कहा।
घटना के बाद दुकानदार ने कदमा थाना में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला तो उसमें अजय रजक की पहचान हुई, जो शास्त्रीनगर, कदमा का रहने वाला है। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर जब पूछताछ की, तो पूरा राज खुल गया।
अजय ने बताया कि यह पूरी योजना संजय कुमार ने बनाई थी ताकि वह चोरी की अंगूठी अपनी गर्लफ्रेंड को गिफ्ट कर सके और अपने प्यार का इज़हार कर सके। पुलिस ने इसके बाद संजय को भी गिरफ्तार कर लिया।
शनिवार रात कदमा थाना में लोगों की भारी भीड़ जुट गई थी, जो इस फिल्मी स्टाइल की चोरी की कहानी सुनकर हैरान थी। फिलहाल दोनों युवकों को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।