• 2025-07-05

Saraikela District Council Meeting: सरायकेला जिला परिषद बोर्ड की विशेष बैठक में कई अहम प्रस्ताव पारित, आय बढ़ाने और सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने पर जोर

सरायकेला जिला परिषद कार्यालय के समीप बहुउद्देशीय भवन में जिला परिषद बोर्ड की विशेष समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने की। बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-25 के तहत अनुशंसित योजनाओं के निविदा प्रकाशन और 2025-26 के लिए विभिन्न योजनाओं के प्रस्तावों को पारित किया गया।

बैठक में जिला परिषद कार्यालय से चोरी हुई सामग्रियों के बारे में सदस्यों को जानकारी दी गई। कार्यालय की सुरक्षा के दृष्टिकोण से चारदीवारी और सड़क निर्माण का निर्णय लिया गया। साथ ही बहुउद्देशीय भवन की आय बढ़ाने के लिए सौंदर्यीकरण कार्य कराने और 15 अगस्त, 2025 को स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए झंडोत्तोलन मंच व अन्य आवश्यक व्यवस्था करने का निर्णय लिया गया।


जिला परिषद के आय स्रोत को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सरायकेला वार्ड संख्या-06 में 13वें वित्त आयोग की राशि से मार्केट कॉम्प्लेक्स निर्माण का प्रस्ताव भी पारित किया गया। इसके अलावा कार्यालय परिसर की सफाई और घेराबंदी, बैंक ऑफ इंडिया गौरांगडीह को आवंटित दुकान परिसर में शौचालय निर्माण, जिला परिषद बोर्ड कार्यालय का मुख्य चौक पर नाम पट्ट लगवाने और निष्क्रिय योजनाओं को रद्द या संशोधित करने का निर्णय लिया गया।


साथ ही व्यवहार न्यायालय के समीप दुकान संख्या-04 के किरायेदार द्वारा 2019 से किराया नहीं चुकाने पर उनका आवंटन रद्द करने का प्रस्ताव भी पारित किया गया। बैठक में जिप उपाध्यक्ष मधुश्री महतो, उप विकास आयुक्त रीना हांसदा, जिप सदस्य कालीचरण बानरा सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।