• 2025-07-05

Jharkhand Vegetable Price: मानसून की मार! झारखंड में सब्जियों की कीमतें हुई दोगुनी, आम आदमी की जेब पर पड़ रहा असर

झारखण्ड: राज्य में मानसून की दस्तक के बाद से राजधानी में लगातार हो रही बारिश से सब्जी की खेती को काफी नुकसान हुआ।अब इसका असर हरी सब्जियों की कीमतों पर दिखने लगा है।जहां एक महीने के अंदर हरी सब्जियों की दाम दोगुनी होने लगी है । मानसून से पहले बाजार में 20 रुपए किलो बिकने वाला टमाटर अभी 60 रुपये और शिमला मिर्च 70 से 120 रुपये किलो पर पहुंच गया है। लगभग सारी हरी सब्जियों की कीमतें 40 रुपये के पार पहुंच गई हैं.
सब्जियों के दाम आसमान छूने लगे 
कुछ रिपोर्ट्स में बताया गया है कि बारिश से कुछ दिनों पहले बाजार में 70 रुपए किलो बिकने वाला बीन 130 से बढ़कर 200 रुपये किलो पर पहुंच गया है, वहीं, 30 रुपए किलो बिकने वाला फूलगोभी 80 रुपए पर पहुंच गया है। लगातार ही रही बारिश के कारण सबसे अधिक नुकसान धनिया पत्ता की फसल को हुआ है। किसानों ने बताया कि बारिश अधिक होने से खेतों में जलजमाव जैसी स्थिति उत्पन्न होने से सब्जियां खराब होने लगी हैं। खेतों में सब्जियां कम होने के कारण बाजार में महंगे दाम पर बिक रही है।