• 2025-07-04

Saraikela Janata Darbar: सरायकेला मे जनता दरबार में सुनी गई आम लोगों की समस्याएं, समाधान का दिया गया आश्वासन

सरायकेला समाहरणालय स्थित उपायुक्त कार्यालय प्रकोष्ठ में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया गया। इसमें जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए दर्जनों लोगों ने अपनी व्यक्तिगत और सामुदायिक समस्याएं रखीं।

सरायकेला समाहरणालय स्थित उपायुक्त कार्यालय प्रकोष्ठ में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया गया। इसमें जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए दर्जनों लोगों ने अपनी व्यक्तिगत और सामुदायिक समस्याएं रखीं।


जनता दरबार के दौरान भूमि विवाद, दाखिल-खारिज, पारिवारिक बंटवारा, ऑनलाइन बंदोबस्ती, राशन कार्ड में नाम जोड़ने, आयुष्मान भारत योजना के तहत स्वास्थ्य कार्ड निर्गत करने, टायो कॉलोनी के जर्जर भवनों में रह रहे लोगों के पुनर्वास, निजी स्कूलों द्वारा अधिक शुल्क वसूली, किताब और ड्रेस की ऊंची कीमत जैसे मुद्दे उठाए गए।


इसके अलावा चौकीदार बहाली प्रक्रिया में तेजी लाने और लैंप्स में विक्रय किए गए धान के लंबित भुगतान की समस्याएं भी सामने आईं। उपायुक्त ने सभी आवेदनों को संबंधित विभागों को भेजकर त्वरित व उचित कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कई मामलों का निपटारा मौके पर ही कर दिया गया।


उपायुक्त ने कहा कि जनता दरबार का उद्देश्य आम लोगों की समस्याओं का संवेदनशीलता के साथ प्राथमिकता के आधार पर समाधान करना है। हर मंगलवार और शुक्रवार को जनता दरबार आयोजित होता है, जिसमें नागरिक आवेदन देकर अपनी समस्याएं रख सकते हैं।