Bokaro News: बोकारो में चल रही तीनदिवसीय कोयला क्षेत्र पुलिस ड्यूटी मीट का आज समापन हो गया। इसमें बोकारो जिला ओवरऑल चैंपियन हुआ है, जबकि धनबाद जिला दूसरे स्थान पर रहा।
बोकारो के न्याय सदन में आईजी उत्तरी छोटानागपुर जी क्रांति कुमार, एसपी बोकारो हरविंदर सिंह, ग्रामीण एसपी धनबाद कपिल चौधरी और सिटी एसपी धनबाद ऋत्विक श्रीवास्तव ने सभी सफल प्रतिभागियों को मेडल और प्रशस्ति पत्र के साथ-साथ ओवरऑल विजेता टीम के प्रमुख को ट्रॉफी देने का भी काम किया।
मीडिया से बात करते हुए आईजी की क्रांति कुमार ने कहा कि जिस प्रकार से बीएस 2023 देश में आया है उसके बाद से साइंटिफिक एविडेंस का महत्व काफी बढ़ गया है।
सात साल से अधिक की सजा में साइंटिफिक एविडेंस कलेक्ट करना अनिवार्य कर दिया गया है। ऐसे में जिले को यह पुलिस ड्यूटी मीट काफी सहायता पहुंचाएगा और इसमें दक्ष अधिकारी अपराधियों को सजा देने में भी एविडेंस को सही से कलेक्ट कर पाएंगे।