Meta Description
Jamshedpur: टाटा स्टील के कई वर्तमान और सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने अब तक अपना बीमा का मैच्योरिटी अमाउंट नहीं लिया है। भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के मुताबिक, ऐसे लगभग 22 कर्मचारी या रिटायर्ड कर्मचारी हैं, जिनकी मैच्योर इंश्योरेंस राशि अब तक अनक्लेम्ड है।
इस मामले को लेकर LIC की अधिकारी ब्रतती मिश्रा ने टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव चौधरी टुन्नु से मुलाकात की। उन्होंने बताया कि इन कर्मचारियों की इंश्योरेंस मैच्योरिटी की राशि लाखों में है, जिसे अब तक नहीं उठाया गया है। भारत सरकार के नियम के अनुसार, यदि समय पर यह पैसा क्लेम नहीं किया गया तो यह राशि सरकारी खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी।
टाटा वर्कर्स यूनियन ने ऐसे लोगों को खोजने का जिम्मा उठाया है और अपील की है कि संबंधित कर्मचारी या उनके परिजन तुरंत LIC कार्यालय से संपर्क करें और अपनी गाढ़ी कमाई की राशि प्राप्त करें।
इन कर्मचारियों में शामिल हैं:
अलफ्रेड प्रवीण मिंज, प्रतीक दास, पंचानन दास, अमर कुमार श्रीवास्तव, अनिकेत बेहरा, अमरनाथ बेहरा, नीरज कुमार, राजगृह सिंह यादव, संतोष कुमार जाना, सयान बोस, सुसनाता बोस, सुरेश दलाल, महाबीर दास, रामापाति, एफसी नायक, गणपत लाल, बंशी लाल, चंद्र हेम्ब्रम, नागेन सिंह, रामचंद्र शर्मा, खौस्तभ चांद, एस वैभव राम, आदर्श कुमार, निवेदिता, तरुण वजाला, और पवन कुमार।
इनमें से 9 लोगों के मोबाइल नंबर उपलब्ध नहीं हैं, जबकि कई का नंबर बंद या बदल चुका है, जिससे संपर्क करना कठिन हो गया है।
LIC अधिकारी ब्रतती मिश्रा से संपर्क के लिए जारी नंबर:
9431303452 और 7544002344