• 2025-04-17

Amarnath Yatra: Jamshedpur MGM में अब तक 365 लोगों का बन चुका है अमरनाथ यात्रा का प्रमाण पत्र

Meta Description

Jamshedpur: एमजीएम अस्पताल में अमरनाथ यात्रा के लिए श्रद्धालुओं का मेडिकल प्रमाण पत्र जारी करने की प्रक्रिया चल रही है. अब तक 365 से अधिक लोगों को प्रमाण पत्र मिल चुका है. प्रतिदिन लगभग 20-30 लोग प्रमाण पत्र बनवाने आ रहे हैं. अस्पताल प्रबंधन ने इसके लिए एक विशेष मेडिकल टीम गठित की है, जो यात्रियों के स्वास्थ्य की जांच कर प्रमाण पत्र जारी कर रही है. पिछले वर्ष लगभग 1,000 लोगों ने प्रमाण पत्र बनवाया था. इच्छुक श्रद्धालु सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक प्रशासनिक भवन के प्रथम तल्ले पर आवेदन दे सकते हैं.