आदित्यपुर:आरआईटी थाना क्षेत्र के वास्तु विहार में बीते एक सप्ताह से चोरों का आतंक बना हुआ है। इस दौरान अज्ञात चोर अब तक पांच घरों को निशाना बना चुके हैं। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से क्षेत्र के लोग दहशत और चिंता में हैं।
स्थानीय लोगों ने बताया कि चोरी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। वास्तु विहार निवासी बी.के. सिंह के अनुसार 25 जून की रात अज्ञात चोरों ने उनके घर से पाइप, खिड़की का गेट और अन्य सामान चोरी कर लिया। इसके बाद 1 जुलाई की रात को फिर से चोरों ने उनके घर से गेट, एंगल आदि सामान चुरा लिया।
इसके अलावा अन्य चार घरों में भी चोरों ने पाइप, दरवाजे, खिड़की के गेट और लोहे का सामान चुरा लिया है। बार-बार हो रही चोरी से स्थानीय लोग बेहद परेशान हैं।
लोगों का कहना है कि उन्होंने कई बार पुलिस को सूचना दी, लेकिन अब तक किसी तरह की ठोस और त्वरित कार्रवाई नहीं हुई है। इस लचर रवैये के कारण चोरों के हौसले बुलंद हैं और क्षेत्र में असुरक्षा का माहौल बना हुआ है।