Devghar Firing: देवघर के कुंडा थाना क्षेत्र के कुंडा मोड़ के समीप सरेशाम हुई गोलीबारी में एक युवक की मौत हो गई है बताया जा रहा कि मृतक को एक मेडिकल की दुकान में दो बदमाशों ने गोली मार दी और मौके से फरार हो गया।
घटना की जानकारी मिलते हीं परिजनों ने जख्मी हालत में युवक को अस्पताल में भर्ती कराया जहां, इलाज़ के दौरान उसकी मौत हो गई।घटना को लेकर परिजनों ने बताया कि मृतक युवक का नाम दिनेश कुमार सिंह है।
जो कुंडा मोड का रहने वाला है।दो दिन पूर्व ही वाहन दुर्घटना में उसके पैर में चोट आई थी जिसको लेकर वह कुंडा मोड स्थित मेडिकल की दुकान पर दवा लेने गया था तभी अज्ञात अपराधियों के द्वारा उसे पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी लिहाजा,... गोली लगने से जिससे वह जख्मी हो गया।
जिसके बाद इसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां से बेहतर इलाज के लिए पहले रेफर कर दिया गया लेकिन, एम्बुलेंस में सवार होने से पहले ही उसकी मौत हो गई।
परिजनों के मुताबिक, मृतक ने गोली चलाने वाले का नाम राजा तुरी बतलाया है जिसके साथ एक और युवक भी शामिल था... मृतक के बहन की माने तो, इससे पहले भी आरोपी ने घर पर आकर मारपीट की थी और कॉल कर जान से मारने की धमकी भी दी थी।
बाहरहाल वारदात के पीछे की असली वजह का अभी खुलासा नहीं हुआ है...वही घटना की सूचना पुलिस को मिलते ही कुंडा थाना पुलिस की एक टीम दल बल के साथ अस्पताल पहुंची और दूसरी टीम मौका ए वारदात पर पहुंचकर तफ्तीश में जुट गई है.