• 2025-07-01

Sini Youth Died Drowning: सीनी ओपी थाना अंतर्गत सकलाडीह गांव के निवासी बधिर नामक युवक की नदी में डूबने से मौत

Sini Youth died drowning: सीनी ओपी थाना अंतर्गत सकलाडीह गांव के निवासी बधिर नामक युवक की नदी में डूबने से मौत हो गई हैं। युवक मुंडाटांड़ के किसी टेंट हाउस में मजदूरी का कार्य करता था।

मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की दोपहर युवक अपनी साइकिल से उकरी पुल के समीप सोना नदी में नहाने के लिए गया था इसी दौरान पैर फिसलने के कारण नदी में जा गिरा।

आसपास नहा रहे युवक तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस जब तक घटनास्थल पहुंची, मजदूर की मृत्यु हो गई थी, जहां उसे कुछ स्थानीय गोताखोर की मदद से शव को बाहर निकाला। इस संदर्भ में थाना प्रभारी ने बताया कि शव को निकालने के बाद परिजन को सूचित कर दिया गया हैं,फिलहाल नदी में डूबने के मामले को लेकर जांच की जा रही है।