• 2025-07-01

Adityapur Fight: आदित्यपुर में दो पक्षों के दुकानदारों में दुकान लगाने को लेकर जमकर हुई हाथापाई

Adityapur Fight: आदित्यपुर सोमवार की शाम 5:30 बजे के आसपास दो पक्षों के दुकानदारों में दुकान लगाने को लेकर जमकर हाथापाई हुई।
सब्जी विक्रेता विक्रम सिंह ने बताया कि सर्विस लेन के किनारे सब्जी बेचने का कार्य कई दिनों से कर रहा हूं , जहां किसी का आज तक नुकसान नहीं पहुंचाया।
साथ ही आरोप लगाया कि दूसरे पक्ष का दुकानदार मोमोस का ठेला लगाता है उसने उसे अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए दुकान हटाने की धमकी दी थीं। मारपीट के दौरान स्थिति ऐसी बदली कि मामला चाकू तक पहुंच गया।

दूसरे पक्ष से मोमोज बेचने वाले विकास कुमार सिंह ने बताया कि वह मोमोस का ठेला लगाता है उसने सब्जी बेचने वाले को थोड़ी दूरी पर दुकान लगाने को कहा था, इसके बाद बहस हुई और बहस झगड़े में तब्दील हो गई, झगड़ा इतना भयावह हुआ कि मोमोज बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाला खोला पानी विकास के ऊपर सब्जी बेचने वाले ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर फेंक दिया एवं उसे इतना मारा कि वह भी लहूलुहान हो गया पूरे हंगामा के दौरान सर्विस रोड में भारी भीड़ उमर पड़ी। जिससे सड़क थोड़ी देर के लिए जाम भी हो गया था।

सूचना मिलतें ही आदित्यपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर दोनों पक्ष श को हिरासत में लिया। जहां थाने पहुंचने पर आरोप और प्रत्यारोप का सिलसिला चलता ही रहा।